अपराधियों के लिए काल और गरीब बच्चों का मसीहा, अब कराएंगे IIT-NEET की मुफ्त तैयारी

अपराधियों के लिए काल और गरीब बच्चों का मसीहा, अब कराएंगे IIT-NEET की मुफ्त तैयारी

हर साल लाखों लोग UPSC की तैयारी करते हैं. इनमें से चंद का सपना ही पूरा हो पाता है. मेहनत के दम पर ऑफिसर की कुर्सी पर बैठने वाला शख्स जानता है कि इस राह में बच्चों को किन मुश्किलों से सामना होता है.

बिहार के एक आईपीएस ऑफिसर को भी इस बात का अंदाजा है कि यहां के गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की राह कितनी कठिन है. यही वजह रही कि वह हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम करते रहे. अब इस आईपीएस ऑफिसर ने गरीब और वंचित परिवार के बच्चों को मुफ़्त में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने का जिम्मा उठाया है.

80 बच्चों को देंगे मुफ्त शिक्षा

युवाओं के बीच पहले से ही काफी चर्चित रहे बिहार के ये ऑफिसर हैं आईपीएस विकास वैभव. आईपीएस विकास ने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ नाम से एक मुहिम शुरू की है. इसके द्वारा वह बिहार के युवाओं को अपने राज्य के लिए कुछ अच्छा करने और सोचने के लिए प्रेरित करते हैं.

इसी मुहिम के अंतर्गत अब आईपीएस विकास वैभव गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को निशुल्क IIT और NEET परीक्षा की तैयारी करवाने का जिम्मा उठाया है. इस मुहिम के द्वारा बिहार के 80 गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी. इस तैयारी के बदले इन बच्चों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

ली जाएंगी प्रवेश परीक्षाएं

गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने इस मुहिम के बारे में बताया कि इसके पहले फेज में राजधानी पटना और भागलपुर में 40 बच्चों का हॉस्टल बनाया गया है जहां इनके खाने पीने और कोचिंग की मुफ्त व्यवस्था होगी. इन निशुल्क व्यवस्थाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार के सभी जिलों में 27 फरवरी को एक परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें सफल होने वाले 40-40 बच्चों को इस मुहिम के तहत मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी.

कौन हैं विकास वैभव?

बिहार के आईपीएस विकास वैभव जितना अपनी दिलेरी के लिए जाने जाते हैं उतना ही इन्हें बिहार का भविष्य सुधारने के लिए लगातार प्रयास हेतु भी जाना जाता है.

आईपीएस विकास अपने ब्लॉग ‘Silent Pages : Travels in the Historical Land of India’ के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने 2013 में इस ब्लॉग की शुरुआत कर इस पर अभ्यर्थियों के लिए देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कई उपयोगी लेख लिखे हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानुपर से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले विकास वैभव 2003 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं. वह बिहार और यहां के युवाओं को लेकर जितने संवेदनशील हैं उतने ही सख्त वह अपराधियों के लिए हैं.

डॉन अनंत सिंह को किया था गिरफ्तार

पटना के SSP के रूप में उन्होंने माफिया डॉन और नेता अनंत सिंह समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया था. अनंत सिंह की गिरफ़्तारी जून 2015 में हुई थी, जिसमें विकास वैभव ने अहम भूमिका निभाई थी. ये कारनामा उन्होंने तब किया था जब उन्हें पटना एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किए मात्र एक दिन हुआ था. आईपीएस विकास ने 2013 में पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट और उसके पहले बोधगया ब्लास्ट की जांच करने वाली टीम को भी लीड किया था एनआईए में रहते हुए भी IPS विकास वैभव ने बहुत से आतंकी वारदातों से जुड़े केस सॉल्व किए हैं.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन?

 

IPS वैभव का मानना रहा है कि पुलिस का मतलब केवल बंदूक या लाठी चलाना नहीं होता. बल्कि पुलिस मानव हित और बुद्धिमत्ता की रक्षा करने और इसे बढ़ावा देना में भी योगदान करती है.

अपनी इसी सोच को विस्तार देते हुए अब आईपीएस विकास वैभव ने मुफ़्त शिक्षा का ये अभियान शुरू किया है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हर जिले में इसकी परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को सही जानकारी https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A पर जा कर भरनी होगी. पूरी जानकारी फॉर्म में भरते ही मुहिम से जुड़े लोग उनके घर जाकर संपर्क कर सकेंगे. परीक्षा पास कर चयन होने वाले छात्रों को अनुभवी शिक्षक आईआईटी और नीट की तैयारी करवाएंगे जिसकी विकास वैभव खुद मॉनिटरिंग करेंगे.

बच्चों को मिलने वाली इस कोचिंग में विकास वैभव खुद समय-समय पर क्लास और बच्चों की परीक्षा लेंगे. इससे वह ये जानेंगे कि बच्चों को इन कोचिंग से कितना फायदा मिल रहा है. विकास वैभव के गरीब से गरीब बच्चे को पढ़ा लिखा देखना चाहते हैं. जिससे कि वे बिहार और देश के लिए कुछ बेहतर कर सकें.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!