देवर की शादी में सड़क पर नाचीं भाभियां, देखिए बारात का कूल अंदाज

भारतीय शादियां बाराती डांस के बगैर अधूरी मानी जाती हैं. कुछ शादियों में दूल्हे के दोस्त और भाई नागिन डांस करके माहौल सेट कर देते हैं तो कुछ में बहनों और भाभियों का कूल अंदाज पूरी महफिल लूट लेता है. सोशल मीडिया पर एक वेडिंग वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भाभियां अपने देवर की शादी में झूमकर नाच रही हैं.
सड़क पर जमी महफिल
इंस्टाग्राम पर शादियों और बारात के वीडियो गजब पसंद किए जाते हैं. इंस्टाग्राम रील्स पर एक बारात का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दूल्हा घोड़ी पर बैठा हुआ है और उसकी दोनों भाभियां सड़क पर मस्त होकर डांस कर रही हैं. दूल्हे की भाभियां लहंगे पहनकर ‘लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के’ गाने पर डांस कर रही हैं.
View this post on Instagram
दूल्हे ने भी दिखाए स्टेप्स
अपनी प्यारी भाभियों को डांस करते हुए देखकर घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाया . भाभियों का साथ देने के लिए वह घोड़ी पर बैठे हुए ही हाथों से डांस स्टेप्स करता हुआ नजर आ रहा है. बारात में आए घर के बाकी लोग सज-धज कर वहीं खड़े होकर अपना ग्रुप फोटोशूट करवाने में बिजी थे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]