Vikram Kirloskar Death: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को 64 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है. विक्रम किर्लोस्कर, वाइस चेयरमैन, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्रा.
लिमिटेड और भारत के मोटर वाहन उद्योग के दिग्गजों में से एक, जो भारत में टोयोटा का चेहरा भी थे, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विक्रम किर्लोस्कर को बड़े पैमाने पर दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण उनका निधन हो गया. 30 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के हेब्बल श्मशान घाट में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा.
ट्वीट देखें:
Toyota Kirloskar Motor Vice Chairman Vikram S Kirloskar has died due to a heart attack, the automaker says. He was 64.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2022
We are extremely saddened to inform the untimely demise of Mr. Vikram S. Kirloskar, Vice Chairman, Toyota Kirloskar Motor on 29th November 2022. At this time of grief, we request everyone to pray that his soul rests in peace. [1/2]
— Toyota India (@Toyota_India) November 29, 2022