पाकिस्तान पर होगी डॉलर की बरसात! कंगाल देश पर पिघले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडेन

पाकिस्तान पर होगी डॉलर की बरसात! कंगाल देश पर पिघले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडेन

पाकिस्‍तान की हालत पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को तरस आ गया है। बाइडेन ने तय किया है कि वह इस मुल्‍क को आर्थिक बदहाली से बाहर निकालेंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक बाइडेन ने देश को मिलने वाली आर्थिक सहायता को दोगुना करने का प्रस्‍ताव रखा है।

खबरों के मुताबिक राष्‍ट्रपति साल 2024 के वित्‍तीय वर्ष के लिए पाकिस्‍तान को 82 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देना चाहते हैं। यह मदद पाकिस्‍तान को विनाशकारी बाढ़ से राहत, एनर्जी सप्‍लाई और आपातकालीन क्षमताओं की तैयारी के लिए दी जाएगी।

सहायता राशि बढ़ाए जाने के बाइडेन के इस फैसले पर हर कोई हैरान है। पिछले साल ही बाइडेन प्रशासन की तरफ से पाकिस्‍तान को कई मिलियन डॉलर की मिलिट्री मदद दी गई थी। यह मदद एफ-16 के अपग्रेडेशन के नाम पर देश को देने का ऐलान किया गया था।

कैसे मिलेगी यह मदद

विदेश विभाग की तरफ से बताया गया है कि पाकिस्‍तान का मिलने वाली यह मदद निजी सेक्‍टर की आर्थिक प्रगति को बढ़ाएगी, लोकतांत्रिक संगठनों को मजबूत करेगी, लैंगिंक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ाएगी। निश्चित तौर पर कम होते विदेशी मुद्रा भंडार और कैश की कमी से जूझ रहे पाकिस्‍तान के लिए यह सहायता राशि काफी मददगार साबित होने वाली है।

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक फिलहाल इस प्रस्‍ताव को कांग्रेस के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। प्रस्‍ताव बजट का ही हिस्‍सा है। बजट में जो प्रस्‍ताव दिया गया है उसके तहत साल 2024 के वित्‍तीय वर्ष के लिए पाकिस्‍तान को 82 मिलियन डॉलर की मदद मिलेगी और यह वित्‍तीय वर्ष अक्‍टूबर से शुरू होगा। यह सहायता राशि पाकिस्‍तान को इकोनॉमिक सपोर्ट फंड कैटेगरी के तहत दी जाएगी। साल 2022 में मदद राशि 39 मिलियन डॉलर थी।

अमेरिका की तरफ से कितने डॉलर

पाकिस्‍तान को इंटरनेशनल नारकोटिक्‍स एंड लॉ इनफोर्समेंट कैटेगरी के तहत 17 मिलियन डॉलर की मदद का प्रस्‍ताव भी दिया गया है। साथ ही 3.5 मिलियन डॉलर की मदद इंटरनेशनल मिलिट्री एजुकेशन और ट्रेनिंग के तहत देने का मन बनाया गया है।

इतना ही नहीं बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्‍तान को ग्‍लोबल हेल्‍थ प्रोग्राम कैटेगरी के तहत 32 मिलियन डॉलर की मदद का प्रस्‍ताव भी रखा गया है। पाकिस्‍तान इस समय बड़े कैश संकट से जूझ रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से भी अभी तक मदद पर कोई भरोसा नहीं मिल पाया है।

IMF और दोस्‍तों से नहीं मिली मदद

पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार इतना नीचे गिर गया है कि अब बस कुछ ही हफ्तों के आयात का पैसा बचा है। आईएमएफ के साथ बेलआउट पैकेज पर नौ दौर की वार्ता हुई थी और बिना नतीजे के ही खत्‍म हो गई।

आईएमएफ की तरफ से पाकिस्‍तान को सात अरब डॉलर के पैकेज के लिए मदद पर कई राउंड मीटिंग हुई थी। पिछले एक साल से इस राहत पैकेज में देर हो रही है। अगर सबकुछ ठीक रहता और वार्ता किसी नतीजे पर पहुंचती तो देश को तुरंत ही 1.2 अरब डॉलर की मदद मिल सकती थी। पाकिस्‍तान को दोस्‍तों की तरफ से भी मिलने वाली धनराशि अभी तक नहीं मिली है। इसकी वजह से हालात और जटिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!