कोहरे का असर-आज 6 ट्रेनें चल रहीं लेट, दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट्स भी देरी से भर रहीं उड़ान
घने कोहरे के कारण आज जहां छह ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी की वजह से कई उड़ानें भी लेट हैं. इसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है.
आज सुबह से भी उत्तर भारत में कोहरे की घनी परत देखी जा रही है और दृश्यता की परेशानी के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स के आवागमन पर असर पड़ रहा है. आज उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छह ट्रेनें लेट चल रही हैं, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक कई फ्लाइट्स की उड़ान रुकी हुई है.
आज ये ट्रेनें लेट चल रही हैं…
ट्रेन संख्या 02563-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, नियत समय से 2.30 घंटे लेट चल रही है.
ट्रेन संख्या 15658-कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, नियत समय से 4 घंटे लेट चल रही है.
ट्रेन संख्या 20805-विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, नियत समय से 2.30 घंटे लेट चल रही है.
ट्रेन संख्या 14013-सुल्तानपुर-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस, नियत समय से 1.30 घंटे लेट चल रही है.
ट्रेन संख्या 22181-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, नियत समय से 2.30 घंटे लेट चल रही है.
ट्रेन संख्या 12447-मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नियत समय से 2.45 घंटे लेट चल रही है.
फ्लाइट्स, जो देरी से उड़ान भरेंगी
Delhi | Several flights delayed due to fog and low visibility; Visuals from Delhi airport pic.twitter.com/W51vKeR6XO
— ANI (@ANI) January 18, 2023
नई दिल्ली एयरपोर्ट से पटना, काठमांडू, विशाखापट्टनम, मुंबई, कोलकाता के साथ ही दुबई के लिए उडान भरने वाली फ्लाइट्स कोहरे की वजह से आज देरी से टेक ऑफ करेंगी.
दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी
दिल्ली में आज भी शीतलहर और कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. सर्द हवाओं की वजह से दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित है.
आज सुबह से आसमान में हल्के बादलों का भी डेरा है. हालांकि दिन में धूप निकलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे अधिकतम तापमान में सुधार होने के संकेत हैं.