Auto Expo में टाटा का एक और धमाका, अब Altroz का रेसर वेरिएंट लॉन्च
ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स कोई कसर नहीं छोड़ रही है. चार इलेक्ट्रिक कार शोकेस करने के साथ ही हैचबैक अल्ट्रॉज का सीएनजी वेरिएंट पेश करने के बाद इसी कार का टाटा मोटर्स ने रेसर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है.
स्पोर्टी लुक के साथ ही फीचर्स में ढेरों बदलाव के साथ पेश की गई अल्ट्रॉज रेसर लोगों को काफी पसंद आ रही है. कंपनी ने इसे लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि टाटा अल्ट्रॉज रेसर की सीधी टक्कर अब ह्युंडई आई 20 एन लाइन एडिशन के साथ होगी. अल्ट्रॉज रेसर में आपको कॉस्मैटिक बदलाव के साथ ही फीचर्स का अपग्रेड दिखेगा. साथ ही कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
शानदार फीचर्स
कार में जो एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. पहले सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस अल्ट्रॉज को अब फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
इसके साथ ही कार में वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलैस फोन चार्जिंग, वॉयस अनेबल्ड सनरूफ और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है.