बना रहे शख्स के पीछे चुपके से आ गया शेर, फिर जो हुआ आंखों पर यकीन ना करेंग
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इंटरनेट पर खूब अपलोड किए जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो पूरी तरह से चौंका कर रख देते हैं. अभी इसी तरह का सामने आया है, जो एक शख्स और जंगल के राजा शेर से जुड़ा हुआ है.
इसमें देख सकते हैं कि एक शख्स बनाने में जुटा हुआ है तभी उसके पीछे एक बब्बर शेर आ जाता है. वो पेड़ के पीछे छिपकर पहले उसे देखता है फिर अचानक से दौड़ लगा देता है. फ्रेम में आगे का नजारा चौंका कर रख देगा.
शख्स को पीछे से घूरन लगा शेर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस में देखा जा सकता है कि कैसे एक शेरशूट कर रहे शख्स के पीछे आ जाता है. पहले वो उसे दूर से ही देखता रहता है फिर धीरे कदमों से उसके पास पहुंच जाता है.
फिर अचानक से उसकी तरफ दौड़ लगा देता है. अब सभी यहां सोचेंगे कि उसने शिकार के लिए दौड़ लगाई है. लेकिन यहां सीन उल्टा है शेर दौड़कर शख्स के गले लग गया और प्यार करने लगा.
मालूम होता है जैसे शेर उस शख्स का पालतू हो और उसने उसे ऐसा करने के लिए ट्रेंड किया था. . अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही नेटिजन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.