शाहिद कपूर ने इतने करोड़ में खरीदा आलिशान घर, देखें लग्जरी हाउस की INSIDE फोटोज
हिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. इस कपल की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. हाल में बॉलीवुड का यह लवीडबी कपल अपने नए आशियाने में शिफ्ट हुआ है जिसकी कीमत करोड़ो में है और अब इस घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसे.
ऐसे में आज हम आपको आपके पंसदीदा स्टार के घर की एक झलक दिखाने जा रहे हैं जो आपके मन को भी भा जाएगी.
शाहिद कपूर घर
शाहिद कपूर ने करीब 2018 में ही सीफेसिंग इस शानदार फ्लैट को खरीद लिया है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से वो इसमें शिफ्ट नहीं हो पाए थे और डील फाइनल करने से लेकर फ्लैट के इंटीरियर डेकोरेशन में भी काफी समय लग गया.
हालांकि अब शाहिद अपने दोनों बच्चों औऱ मीरा के साथ इस घर में रह रहे हैं और इसकी झलक दिखाते रहते हैं.
मीरा राजपूत घर
बता दें कि शाहिद और मीरा ने हाल ही में अपना पुराना सीफेसिंग जुहू अपार्टमेंट छोड़ कर वर्ली के नए आलिशान डुप्लेक्स में शिफ्ट हो चुका है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का यह नया घर थ्री सिक्सटी वेस्ट में स्थित है.