कार लॉन्चिंग के एक इवेंट में पहुंचे Shah Rukh Khan ने फैस के सामने किया सिग्नेचर स्टेप, खुशी से झूमे लोग (Watch Video)
शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है जो फैंस को काफी पसंद आया है. इस फिल्म के ट्रेलर में किंग खान एक्शन अवतार में नजर आए हैं.
ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो-2023 में हुंडई की एक कार के लाॅन्चिंग कार्यक्रम में शामिल हुए अभिनेता शाहरुख खान। इस दौरान उन्होंने फैंस के सामने अपना सिग्नेचर स्टेप भी करके दिखाया।#Hyundai #ShahRukhKhan𓀠 #AutoExpo2023 pic.twitter.com/NgxfNNgaLl
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 11, 2023
हाल ही में शाहरुख ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो-2023 में हुंडई की एक कार के लाॅन्चिंग कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने फैंस के सामने अपना सिग्नेचर स्टेप भी करके दिखाया. इस दौरान वहां बैठे लोग भी झूम उठे. देखें वीडियो: