सांप को पकड़ते ही जिंदा निगलने लगा मेंढक, चाहकर भी खुद को बचा नहीं पाया
सांप को आपने अक्सर मेंढक और चूहों का शिकार करते हुए देखा होगा. लेकिन ये नहीं देखा होगा. मेंढक और चूहा उसी पर अटैक कर दे.
मगर सोशल मीडिया पर अभी जो दृश्य सामने आया है वो कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है. इसमें सांप को मेंढक ने ही पकड़ लिया.
देख सकते हैं कि घने जंगल में मेंढक को जैसे ही सांप नजर आया वो उछलकर उसकी पूंछ को दबोच लिया.
फिर देखते ही देखते वो उसे निगलने की कोशिश में लग गया. दूसरी तरफ सांप चाहकर भी खुद को उसके चंगुल से छुटा नहीं पा रहा है.
मालूम होता है धीरेधीरे मेंढक ने सांप को पूरा ही निगल लिया होगा. या हो सकता है कि बाद में सांप ने उस पर ही पलटवार कर दिया हो.
आमतौर पर इस तरह का दृश्य देखने को नहीं मिलता है कि मेंढक सांप पर हमला कर दे मगर इन तस्वीरों में ऐसा ही कुछ दिख रहा है.