सास के गले में वरमाला डालने लगा दूल्हा, देखती रह गई दुल्हनिया | Viral हुआ ये Video

सास के गले में वरमाला डालने लगा दूल्हा, देखती रह गई दुल्हनिया | Viral हुआ ये Video

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कभी कुछ कह नहीं सकते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर विवाह में वरमाला की रस्म से जुड़ा दूल्हा और दुल्हन का वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में दूल्हा जो हरकत करता मालूम होता है उसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. इसमें दुल्हन अपने पतिदेव के गले में वरमाला डाल चुकी है, मगर जब दूल्हा वरमाला की रस्म पूरी करता है तो अगला दृश्य देखकर सभी चौंक गए.

वीडियो में नजर आ रहा है कि कथित तौर पर नशे में दिख रहे दूल्हे के हाथ में वरमाला है. सामने दुल्हन खड़ी है और उसके बराबर में ‘लड़की की मां’ नजर आ रही हैं. इस बीच दूल्हा कहीं और देखते हुए दुल्हन के गले में वरमाला डालने लगा. होश में ना होने की वजह से उसने वरमाला दुल्हन की मां के गले में डाल दी, हालांकि महिला ने उसे बीच में रोक दिया.

मजेदार बात ये है कि दूल्हा जैसे ही दुल्हन के गले में वरमाला डालने के उसके सामने आया, वो अपना संतुलन खो बैठा और धड़ाम से सोफे पर जा गिरा. बाद में कुछ लोगों ने उसे उठाया और वरमाला की रस्म पूरी करवाई. इस दौरान दुल्हन का रिएक्शन देखना मजेदार लगता है. Also Read – अपनी मां का रखते हैं खूब ख्याल, एयरपोर्ट पर उनके दुपट्टे को यूं संभालते आए नज़र Sunny Deol, देखें Video

यहां देखें वीडियो-

वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!