प्रेमिका संग डांस की चाहत ने प्रेमी को मरवा ही दिया, हुई ऐसी बेइज्जती कभी नहीं भूल पाएगा
इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज हजारों की तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने खतरनाक होते हैं कि देखकर आंखें फटी की फटी रह जाती है.
मगर कई बार ऐसा कुछ नजर के सामने आता है कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. इस समय एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो प्रेमी जोड़े से जुड़ा मालूम होता है. इसमें दोनों किसी पार्टी में पहुंचे हैं.
डांस की चाहत ने मरवा दिया
देख सकते हैं कि पार्टी में पहुंचने के बाद प्रेमी का अपनी प्रेमिका के साथ डांस करने का मन हुआ. मगर उसकी डांस की चाहत ने ही मरवा दिया. बेचारे की ऐसी बेइज्जती हुई कि शायद ही कभी भूल पाए.
चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस के लिए प्रेमी ने प्रेमिका का हाथ पकड़ा और उसे अपनी गोद में उठा लिया. फ्रेम की शुरुआत में सबकुछ ठीक दिखाई देता है कि तभी प्रेमी का बैलेंस बिगड़ गया.
प्रेमी बेचारा प्रेमिका के साथ ही फर्श पर औंधे मुंह गिर गया. मजेदार है कि गिरते ही उसने तुरंत प्रेमिका को उठा लिया और दोबारा डांसिंग पोज देने लगा. मगर एक बार फिर उसका बैलेंस बिगड़ा और दोनों धड़ाम से गिर पड़े.
फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. फ्रेम के आखिर में जो कुछ हुआ वो किसी को भी हंसाने के लिए काफी है.
डांस की कोशिश करते हुए प्रेमी-प्रेमिका का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर amrit96966 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक बटोर चुका है.