इंटरनेट पर फिर छाई ‘Pawri girl’, अब जादुई आवाज में गाया ये गाना | आते ही Viral हुआ Video

इंटरनेट पर फिर छाई ‘Pawri girl’, अब जादुई आवाज में गाया ये गाना | आते ही Viral हुआ Video

सोशल मीडिया में ‘पावरी गर्ल’ के नाम से मशहूर पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं. दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पाकिस्तान फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी का गाना गाया है. जादुई आवाज में गाए इस गाने को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो को शेयर करते हुए दानानीर ने कहा- खोया जो तू, होगा मेरा क्या…मेरा पसंदीदा पाकिस्तानी फिल्मों में से एक है पंजाब नहीं जाउंगी का यह मधुर गीत

दानानीर ने इससे पहले ‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना’ गाना गाकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं. ये वीडियो भी लाखों बार देखा गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब पसंद किया. मालूम हो कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार दानानीर तब सोशल मीडिया में छा गईं थीं जब उन्होंने फरवरी में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उनके ‘पावरी’ बोलने का अंदाज बड़ा मजेदार था. इसके बाद भारत सहित कई देशों में उनके स्टाइल को कॉपी करते हुए खूब वीडियो शेयर किए गए. दानानीर उसके बाद से ही सोशल मीडिया में जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dananeer | 🇵🇰🌻 (@dananeerr)

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने कहा- क्या आप मुझसे शादी करेंगी. एक कमेंट में कहा गया- आपको गायकी में अपना करियर बनाना चाहिए. एक यूजर ने कहा- OMG क्या ये आपकी असली आवाज है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!