Pakistan News: इस्लामाबाद में भड़की हिंसा, इमरान खान को कोर्ट में रोका, प्रदर्शनकारियों ने कार में लगाई आग

इमरान खान पाकिस्तान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान जमानत मिलने के बाद इस्लामाबाद में हिंसा भड़क गई है। हिंसा को देखते हुए इमरान खान को कोर्ट में ही रोक दिया गया है. इमरान खान करीब 5 घंटे तक कोर्ट के अंदर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि जब इमरान का काफिला लाहौर के लिए निकलने वाला था तो कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों ने एक वाहन में भी आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। हिंसा की खबर आते ही इमरान खान ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की। साथ ही उन्होंने आईजी को चेतावनी दी कि उन्हें लाहौर के लिए रवाना होना है। इसलिए 15 मिनट में रास्ता साफ करें।
इस्लामाबाद फायरिंग pic.twitter.com/CvnMEnichd
– उप्पल कासियर (@ QasierUppal007) 12 मई 2023
बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर धमाका हुआ है. इमरान खान के निजी सुरक्षा बल वाहनों के साथ कोर्ट परिसर पहुंच गए हैं. अब इमरान खान कभी भी कोर्ट परिसर से बाहर आ सकते हैं.
समाचार अपडेट हो रहा है …