बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बनी ‘पिनोचियो’, जानें और किस-किस की झोली में आया ऑस्कर

13 मार्च को लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर से हॉलीवुड की सबसे बड़े पुरस्कार माने जाने वाले ‘ऑस्कर 2023’ के विनर्स के नाम का ऐलान जारी है। 95वां अकादमी अवॉर्ड अबतक किस-किस की झोली में आकर गिरा है, आइए इसपर गौर फरमा लेते हैं
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म
‘सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म’ का ऑस्कर ‘पिनोचियो’ को मिला। इसके साथ फिल्म मेकर गुइलेर्मो डेल टोरो ऑस्कर इतिहास में सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
ऑस्कर 2023 में ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के स्टार के हुए क्वान ने ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता’ का पुरस्कार जीता।
‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’
‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए ही जेमी ली कर्टिस ने ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ का खिताब जीता। गौरतलब हो कि ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को ऑस्कर 2023 में 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं।