गधे से लेकर भालू तक, जानें ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर कितने अजब नजारे दिखे

इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह अमेरिका के लॉस एंजिल्स में संपन्न हो चुका है। इस बार अवॉर्ड समारोह काफी खास रहा। न कोई विवाद हुआ न किसी के बीच बहस। अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस बार कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले।
अवॉर्ड सेरेमनी में कॉमेडी का भी खूब तड़गा लगा। ऑस्कर के मंच पर इस बार गधे का ‘डेब्यू’ हुआ। स्टेज पर गधे को देखकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसके अलावा एक भालू भी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर आया। आखिर क्या है इस भालू और गधे का कनेक्शन? आइए जानते हैं..
‘गधे के लिए बजी तालियां’
ऑस्कर में स्टेज पर पधारे इस गधे का कनेक्शन दरअसल, फिल्म ‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’ से है। यह इस फिल्म के गधे जैमी का प्रतिनिधित्व करता है। बता दें कि शो के होस्ट जिमी किमेल बाकायदा पूरे सम्मान के साथ इस गधे को स्टेज तक लाए।
वहां उपस्थित सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। हालांकि, इसके साथ-साथ लोग ठहाके लगाकर हंसते भी नजर आए। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में यह अपनी तरह का अलग नजारा देखने को मिला।
‘भालू ने दिखाया करतब’
गधे के आलावा भालू ने भी ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अगर आप सोच रहे हैं कि क्या इस बार ऑस्कर में कोई सर्कस हुआ? तो हम स्पष्ट कर दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। दरअसल, इस भालू का ताल्लुक फिल्म ‘कोकीन बियर’ से है।
फिल्म में नजर आए भालू का प्रतिनिधित्व करने के लिए ऑस्कर के स्टेज पर भी एक भालू आया। दिलचस्प बात यह है कि इस भालू ने पूरे सम्मान के साथ फिल्म ‘कोकीन बियर’ की निर्देशक एलिजाबेथ बैंक्स के साथ स्टेज पर कदम रखे। हालांकि, गधे की तरह यह भालू असली नहीं था।
भारत के लिए खास रहा समारोह
भारत के लिए यह अवॉर्ड फंक्शन खुशियों की सौगात लेकर आया है। फिल्म की झोली में दो ऑस्कर आए हैं। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘आरआरआर’ के नाटू नाटू गाने को यह अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री फिल्म में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर मिला है।