OMG! Yeh Mera India: गणतंत्र दिवस पर ‘ओएमजी! ये मेरा इंडिया’ के 9वें सीजन का होगा प्रीमियर, Krushna Abhishek एक बार फिर धमाका मचाने के लिए तैयार
सफल फैक्चुअल एंटरटेनमेंट सीरीज ओहएमजी! ये मेरा इंडिया के 9वें सीजन का प्रीमियर गुरुवार, 26 जनवरी को रात 8 बजे हो होने जा रहा है. हिस्ट्री टीवी18 ने इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
A #RepublicDay🇮🇳 celebration🎉 for our viewers 🥳! Watch the 🆕 season of 'OMG! Yeh Mera India', premiering on Thursday, 26 January, at 8pm only on HistoryTV18. #OMGIndia #OMGSeason9 @Krushna_KAS @havellsindia pic.twitter.com/7nyEZlkkTx
— HISTORY TV18 (@HISTORYTV18) January 17, 2023
जिसे देखकर लगता है दर्शक इस खूब एंजॉय करने के साथ साथ देश पर गर्व महसूस कर पाएंगे. इस शो को एक्टर व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक होस्ट करेंगे.
History TV18 ओरिजिनल के इस नए सीजन के दस एपिसोड्स में देश के अलग-अलग कोनों से 40 कहानियां दिखाई जाएंगी. देखें वीडियो: