नीरज चोपड़ा का पुराना Dance Video वायरल, DJ पर लगाए जबरदस्त ठुमके देख याद आएगा लड़कपन

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की शान बढ़ाने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इस समय सबकी आंख का तारा बन चुके है। एक तरफ लोग नीरज के खेल की प्रशंसा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया उनके डैशिंग लुक और परफेक्ट बॉडी का दीवाना हो गया है। ऐसे में नीरज के पुराने वीडियोज खोज खोज कर निकाले जा रहे हैं। नीरज चोपडा का एक ऐसा ही पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी डांस स्किल का नजारा दिख रहा है।
इस वीडियो से जाहिर हो रहा है कि मैदान पर अपने खेल को लेकर सजग और संजीदा दिखने वाले नीरज अपनी निजी लाइफ में काफी कूल और बिंदास हैं। वो हरियाणवी और पंजाबी गानों पर जैसे गदर काटते हैं, उसे देखकर लगता है कि नीरज अपनी लाइफ को काफी इन्जॉय करते हैं।
Most eligible bachelor, he is so cute 🤭❤ #NeerajChopra pic.twitter.com/hOe20GnUu3
— ᎮᏒᎥᎩᏬ ✨✨ (@priyutalks) August 7, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर priyutalks नामक यूजर ने शेयर किया है।
नीरज का ये पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ किसी शादी में डीजे पर डांस कर रहे हैं। शादी में सफेद शर्ट औऱ काली पैंट के ऊपर स्पोर्ट्स शूज पहनकर नीरज दोस्तों के साथ कतई गदर काटने के मूड में दिख रहे हैं।
उन्होंने दोस्तों के साथ ग्रुप में कैसे दलेर मेहंदी के गाने मैं तो तेरी हो गई..पर डांस किया। उनके डांस मूव्स देखकर लोग उनकी डांसिंग स्किल के भी दीवाने हो गए हैं। नीरज डांस के लिए स्पेशल मूव्ज नहीं बना रहे हैं, वो बस मस्ती में डांस कर रहे हैं,जैसे शादियों में लड़के करते हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]