‘मिठाई वाले चाचा’ को देखकर इमोशनल हुए लोगों ने कहा- भीख नहीं मांग रहे, कुछ खरीद ही लो…; देखें Video

‘मिठाई वाले चाचा’ को देखकर इमोशनल हुए लोगों ने कहा- भीख नहीं मांग रहे, कुछ खरीद ही लो…; देखें Video

अक्सर हम खुशी के मौके पर हजारों रुपए की मिठाइयां आस-पास के लोगों में बांट देते हैं, लेकिन कभी-कभी उन जगहों पर पैसे खर्च करने में पीछे हट जाते हैं जहां लोगों को बेहद जरूरत होती है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिन्हें देखकर लोग इमोशनल हो जाते हैं. इस वक्त इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल मोम की तरह पिघल जाएगा.

सन्नाटे में बैठे दिखे मिठाई वाले चाचा

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स मुंबई के वडाला में अपने ठेले पर मिठाई बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. सन्नाटे की वजह से बुजुर्ग शख्स को नींद आ रही है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद बेहद इमोशनल हो गए. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को उमर अधिकारी ने शेयर किया है. कैप्शन में देखा जा सकता है कि कुछ चीज बिना वजह ही खरीद लिया करो यारो, क्योंकि ये वो लोग है जो भीख नहीं मांगते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Adhikari (@umaradhikari)

इमोशनल होकर लोगों ने की फंड देने की बात

वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि मिठाई वाले चाचा की दुकान मुंबई के वडाला स्थित न्यू नेशनल मार्केट के पास है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का दिल मोम की तरह पिघल गया और एड्रेस मांगने लगे. इतना ही नहीं, बुजुर्ग शख्स को फंड देने के लिए तैयार हो गए. उमर अधिकारी के इस वीडियो को करीब 5 लाख लोगों ने लाइक किया है

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ].

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!