वीर बुधु भगत की शहादत दिवस 13 को
वीर बुधू भगत स्मारक समिति की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर वीर बुधु भगत जयंती समारोह के बारे में अवगत कराया गया। 13 फरवरी को वीर बुधु भगत शहादत दिवस अरगोड़ा चौक रांची में मनाने का निर्णय लिया गया है।
जबकि 17 फरवरी को वीर बुधु भगत की जयंती सिलागाई में मनाई जाएगी। अध्यक्ष शिव पूजन भगत ने कहा कि एकलव्य विद्यालय सिलागाई में ही बनेगा, अन्यथा कहीं नहीं बनाया जाएगा। यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है।