साइकिल से स्टंट कर रहा था शख्स अचानक हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख लोग बोले- ‘क्या बेवकूफी है?’

साइकिल से स्टंट कर रहा था शख्स अचानक हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख लोग बोले- ‘क्या बेवकूफी है?’

आज कल युवाओं में स्टंट को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. ये लोग कभी बाइक तो कभी साइकिल या फिर कोई भारी भरकम गाड़ी जहां मौका मिलता करतब दिखाने लगाते हैं. कई बार जहां इनके स्टंट वायरल हो जाते हैं तो वहीं कई बार स्टंट के लिए उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स साइकिल से स्टंट कर रहा है और अचानक उसका बैंलेस बिगड़ता है और उसके बाद हुआ उसे वह शायद ही कभी भूल पाए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बच्चों की साइकिल चलाता हुआ उस पर स्टंट कर रहा है. वह पहले साइकिल और फिर बाद में सड़क पर करतब दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह धड़ाम से साइकिल के ऊपर गिर जाता है. गनीमत ये रही कि दूसरी ओर से आ रही गाड़ी की तरफ वह नहीं गिरा वरना जान तक जा सकती थी.

ये देखिए वीडियो

https://twitter.com/HldMyBeer/status/1431344242086010890

लोग ना सिर्फ इस वीडियो क्लिप को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा खतरनाक कारनामा करने के लिए शख्स की दिलेरी की दाद दें या उसकी बेवकूफी पर हंसे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस तरह के स्टंट से पहले हमे खूब प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस तरह के खतरनाक स्टंट हमे चलती सड़क पर नहीं करना चाहिए.’

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप एक पल के लिए जरूर डर गए होंगे और सोच रहे होंगे भला ये क्या बेवकूफी है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @HldMyBeer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!