नदी पार कर रहे जेब्रा को मगरमच्छ ने घेर लिया, मगर जो हुआ खुद ही दहल गया बेचारा- देखें वीडियो
वाइल्ड एनिमल से जुड़े तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. कभी शेर-शेरनी किसी जानवर पर हमला कर रहे होते हैं तो कभी बंदर और डॉगी अपना फनी अंदाज दिखाते नजर आते हैं.
अब जो वीडियो ध्यान खींच रहा है वो है पानी के सबसे खतरनाक जीव मगरमच्छ और जेब्रा का. इसमें देख सकते हैं कि जेब्रा नदी के उस पार जाना चाहता है लेकिन तभी मगरमच्छ उसे रास्ते में घेर कर खड़ा हो जाता है. फिर फ्रेम में जो नजर आया उसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है.
जेब्रा और मगरमच्छ की लड़ाई
वायरल हो रहा यह वीडियो दिखाता है कि जेब्रा नदी पार करके उस पार जाना चाहता है मगर जैसे ही वो आगे बढ़ा मगरमच्छ निकलकर आ गया और उसे घेर लिया. अब सभी यहीं सोचेंगे कि जेब्रा को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया होगा.
पर ऐसा कुछ नहीं हुआ उल्टा जेब्रा ने ही मगरमच्छ को धो दिया. वो उसे तीन-चार किक मारकर नदी के दूसरी तरफ भाग गया.
यहां देखिए वीडियो
Zebra challenged him! 😃 pic.twitter.com/Zo2jhErvEB
— Figen (@TheFigen_) January 12, 2023
हाथ आए जेब्रा का मगरमच्छ इस तरह शिकार नहीं कर सका और सिर्फ हाथ मलता रह गया. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.