खेल-खेल में लड़के ने लड़की से किया ऐसा मजाक, बेचारी के होश ही उड़ गए | देखें ये वीडियो
सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी जानवरों के खतरनाक वीडियो हमें डरा देते हैं तो कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी तक रोकना मुश्किलो होता है.
अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो लड़का और लड़की से जुड़ा है. इसमें लड़का अपनी दोस्त से ऐसा मजाक करता है कि बेचारी अंदर तक हिल गई मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
लड़की के दांत ही टूट गए
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि लड़का और उसकी फीमेल दोस्त गेम खेल रहे हैं. इसमें लड़का थोड़ा झुककर खड़ा है और बाकी उसके ऊपर से कूदकर निकल रहे हैं. फ्रेम में ये दृश्य बड़ा मजेदार लगता है और इसे देखकर किसी को भी अपना बचपन याद आ जाएगा.
देखा जा सकता है कि तभी लड़के ने एक शरारत कर डाली. इसमें लड़कियां एक-एक कर उसके ऊपर से कूद रहीं थीं. हालांकि जैसे ही उसकी दोस्त करीब पहुंची लड़के ने खेल कर दिया.
दरअसल उसकी शरारत से अंजान लड़की जैसे ही करीब पहुंची और ऊपर की तरफ छलांग लगाई, लड़का तुरंत नीचे बैठ गया. देखा जा सकता है कि इससे लड़की का बैलेंस बिगड़ गया और बेचारी तुरंत धड़ाम से नीचे जा गिरी और मानो अपने दांत तुड़वा बैठी हो.
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ बड़ा मजेदार भी है. लड़की ने कुछ सेकंड बाद खुद को संभाला और लड़के पर गुस्सा निकालने लगी. इधर लड़का अब अपनी हंसी नहीं रोक पाता है.
यहां देखिए मजेदार वीडियो
खेलते हुए दोस्तों का ये मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर amrit96966 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है. हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है.