कलाई में लपेटा था डेढ़ किलो सोना…Air India का केबिन क्रू अरेस्ट

कलाई में लपेटा था डेढ़ किलो सोना…Air India का केबिन क्रू अरेस्ट

एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि वह डेढ़ किलो सोने की तस्करी कर रहा था. कस्टम डिपार्टमेंट को इस बारे में खुफिया जानकारी मिली थी.

जिसके बाद डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पहले से ही फील्डिंग सजा दिया था. कस्टम को जानकारी मिली थी कि बहरीन-कोझिकोड़-कोच्चि फ्लाट में शफी नाम का केबिन क्रू सोना तस्करी कर भारत ला रहा है.

एक एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, शफी ने सोने को अपनी कलाई में लपेटकर उसे शर्ट की बांह से ढांके रखा था. उसका प्लान था कि इस तरह वह ग्रीन चैनल को पार कर लेगा.

हालांकि, वह पकड़ा गया और अब अधिकारी से उससे पूछताछ कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी ने बताया कि शफी वायनाड का रहने वाला है, जिसे कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. उसने अपनी कलाई में 1,487 ग्राम सोना लपेट रखा था.

कहीं बड़े किसी तस्कर का हाथ तो नहीं, कस्टम कर रहा जांच

केबिन क्रू बहरीन-कोझीकोड़-कोच्चि सर्विस में केबिन क्रू के तौर पर काम कर रहा था. शफी के सोना लाने के पीछे क्या मंशा थी, और उसने कैसे इतनी बड़ी मात्रा में सोना छुपाकर लाने की कोशिश की.

कस्टम डिपार्टमेंट यह भी देख रहा है कि कहीं इसके पीछे किसी बड़े तस्कर का तो हाथ नहीं है. केरल में एयरपोर्ट पर सेना तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें तस्कर पकड़े भी गए हैं.

चेन्नई एयरपोर्ट पर 6.8 किलो सोना बरामद

हाल ही में तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर इस तरह का एक केस सामने आया था. यहां सिंगापुर से दो यात्री आए थे, जिनके पास से 6.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी कीमत 3.32 करोड़ रुपए आंकी गई है. कस्टम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों शख्स सिंगापुर से एयर इंडिया की एआई-347 और 6ई-52 फ्लाइट से यात्रा कर चेन्नई आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!