4 लाख का राजस्थानी बंधनी लहंगा और 58 लाख की जूलरी पहने बॉलीवुड की एक शादी उर्वशी रौतेला नजर आई अप्सरा जैसी , वायरल हुई ये खुबसूरत तस्वीरे

4 लाख का राजस्थानी बंधनी लहंगा और 58 लाख की जूलरी पहने बॉलीवुड की एक शादी उर्वशी रौतेला नजर आई अप्सरा जैसी , वायरल हुई ये खुबसूरत तस्वीरे

बॉलीवुड की बेहद ही जानी मानी और खुबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मो के साथ साथ अक्सर ही अपने खूबसूरती और लुक की वजह से खबरों में बनी रहती है और इसी बीच उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टा पर अपनी कुछ खुबसूरत तस्वीरे शेयर की है जो की इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है और इन लेटेस्ट तस्वीरों में उर्वशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है और फैन्स को उर्वशी का ये न्यू लुक काफी ज्यादा पंसद आ रहा है |

बता दे उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की बेहद ही खुबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है और वो अक्सर ही अपने बोल्ड और ट्रेडिशनल लुक की वजह से सुर्ख़ियों में छाई रहती है |

इसी बीच उर्वशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरे शेयर की है और इन तस्वीरों में उर्वशी ग्रीन कलर के राजस्थानी बंधनी लंहगे पहने हुए बला की खुबसूरत नजर आ रही है और वही उर्वशी का ये ट्रेडिशनल लुक लोगो को बेहद पसंद आ रहा है और ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है |

जानकारी के लिए बता दे उर्वशी रौतेला ने ये अटायर एक्टर से पॉलिटिशियन बने मनोज कुमार की पोती मुस्कान गोस्वामी की वेडिंग सेरेमनी में पहना था और वही उर्वशी ने अपना ये खुबसूरत राजस्थानी बंधनी लंहगा मशहूर डिजाइनर आशा गौतम से डिजाईन करवाया है और वही इस ऑउटफिट में उर्वशी बिल्कुल ही अप्सरा जैसी नजर आ रही है और फैन्स उर्वशी के इस लुक की खूब तारीफ भी कर रहे है |वही बात करें उर्वशी रौतेला के इस राजस्थानी बंधनी लहंगे की कीमत की तो इस लहंगे की कीमत 4,00,000 रुपये है|

वही उर्वशी ने जो राजस्थानी बंधनी पहना था उसमे कमर लटकन के साथ तीन शेड्स भी हैं जो नेवी ब्लू, ग्रीन और ब्राउन है और इसके साथ ही हैवी ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया था और वही उर्वशी ने अपने बालों में गजरा भी लगाया था जो की इनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा था |बता दे इसके पहले भी उर्वशी कई बार अपने खुबसूरत लुक की वजह से चर्चाओं में आ चुकी है और अक्सर ही इनकी खुबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है |

वर्कफ्रंट पर उर्वशी रौतेला

वही बात करें उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उर्वशी का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ हुआ था जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद किये थे और इनका ये गाना यू ट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल हुआ है |वही बात करें उर्वशी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो उर्वशी जल्द ही ‘द ब्लैक रोज’, ‘थ्रितुत्तु पयाले 2’ और वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाली है और इसकेअलावा उर्वशी जल्द ही म्यूजिक एल्बम ‘वर्साचे’ में भी नजर आएंगी और अभी कुछ वक्त पहले ही उर्वशी की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उर्वशी के एक्टिंग को लोगो ने बेहद पसंद किया था और वही इन दिनों उर्वशी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!