बॉलीवुड की फैशन आइकल कही जाने वाली जब ये हसीनाएं अपने ही आउटफिट को लेकर हो गईं ट्रोलर्स का शिकार

बॉलीवुड की फैशन आइकल कही जाने वाली जब ये हसीनाएं अपने ही आउटफिट को लेकर हो गईं ट्रोलर्स का शिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग से जहां लाखों लोगों को अपनी दीवाना बनाती हैं वहीं ये हसीनाएं अपने बेहतरीन फैशन सेंस को लेकर भी काफी मशहूर हैं। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि ये हसीनाएं अपनी कुछ अटपटी ड्रेसेस को लेकर फैंस को भी हैरान कर चुकी हैं। इतना ही नहीं कई बार अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन बेहतरीन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस लिस्ट में कई बड़ी मशहूर हसीनाओं के नाम शामिल हैं जो हमेशा फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

प्रियंका चोपड़ा-

सबसे पहले इस लिस्ट में बात करें बॉलीवुड से हॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की तो एक्ट्रेस अपने लुक्स और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। लेकिन कई बार प्रियंका अपने आप को अलग दिखाने के चक्कर में ट्रोलर्स का निशाना बन जाती है। बता दें कि प्रियंका ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान अपने अजीब गाउन को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। साल 2020 में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ अवॉर्ड में पहुंची थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का जमकर ट्रोल किया गया था।

कंगना रणौत-

अगर बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और इंडस्ट्री की क्वीव के नाम से मशहूर कंगना रणौत की बात करें तो अक्सर ट्रेडिशन आउटफिट्स में नजर आने वाली कंगना भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। कंगना कई बार अपने स्टाइल को लेकर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ चुकी है। बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में कंगना रणौत अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स का शिकार हुई थीं।

दिशा पाटनी-

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं दिशा पाटनी अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी काफी जानी जाती हैं। लेकिन दिशा को कई बार ट्रोल होना पड़ा है। बता दें कि दिशा पाटनी अपने एक टॉप को लेकर सुर्खियों में छा गई थी। दरअसल, दिशा पाटनी का टॉप कम स्वेटर स्टाइल में था। जो आगे से टॉप और ऊपर से हाईनेक स्वेटर था। इसे देखकर यूजर्स ने दिशा को काफी ट्रोल किया था। लोगों ने उन्हें कन्फ्यूज्ड डॉट कॉम तक कह डाला था।

मलाइका अरोड़-

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा यूं तो अपनी फिटनेस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अक्सर मलाइका को भी अपने पहनावे के चलते ट्रोल होना पड़ा है। हाल ही में मलाइका ने अपनी वैकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसे देखने के बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। लोगों ने मलाइका को उम्र का लिहाज तक रखने की सलाह दे डाली थी।

सारा अली खान-

इंडस्ट्री में बेहद कम समय में ही अपनी पहचान बना चुकी सारा अली खान भी अपनी ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल हुईं थी। दरअसल, सारा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था, जिसमें बैकलेस ब्लाउज था। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!