जैकलीन ने सुकेश के खिलाफ कोर्ट में दिया बयान, बोलीं ‘इमोशंस के साथ खिलवाड़…करियर बर्बाद’
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें सुकेश फिलहाल 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्डरिंग केस में जेल में बंद है. इस केस में कई बार जैकलीन को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे तोहफे दिए थे.
मामले की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि जैकलीन को पहले से पता था सुकेश क्रिमिनल है. बावजूद इसके वो उसके संपर्क में रहीं. गिफ्ट लेती रहीं. नोरा को भी सुकेश ने कार गिफ्ट करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने सुकेश पर अपना बयान दिया है.
सुकेश चंद्रशेखर ने बताया था कि वह सरकारी अधिकारी हैं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकजैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में दावा किया कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें बताया था कि वह सरकारी अधिकारी हैं. पिंकी ईरानी ने एक्ट्रेस के मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को यह यकीन दिलाया था कि वह होम मिनिस्ट्री के एक अधिकारी है.
जैकलीन फर्नांडिस ने अपने बयानमें बताया कि सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक बताया था. उसने कहा था कि जे जयाललिता उसकी आंटी हैं और वह मेरा बहुत बड़ा फैन है. इतना ही नहीं सुकेश साउथ इंडियन फिल्मों में मेरे साथ काम करना चाहता है.
जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर पर कही दिल की बात, बोलीं- ‘इमोशंस के साथ खिलवाड़ किया…करियर बर्बाद कर दिया’
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने बयान में बताया कि हम दोनों दिन में कम से कम तीन बार कॉल और वीडियो कॉल पर बात करते थे. वह सुबह मेरे शूट से पहले, दिन में और कभी-कभी रात में सोने से पहले कॉल मुझसे बात करता था
उसने कभी नहीं बताया कि वह जेल से बात कर रहा है और वह जेल में है. वीडियो कॉल पर हमेशा मुझे बैकग्राउंड में सोफा और पर्दा दिखता रहता था. जैकलीन बताती हैं कि जब वो केरल गईं, तो उन्होंने सुकेश के प्राइवेट जेट से ट्रैवल किया था.
वहां पहुंचने के बाद उसने जैकलीन के लिए हेलिकॉप्टर का इंतज़ाम करवाया. जैकलीन चेन्नई में सुकेश से दो बार मिलीं. दोनों बार उन्होंने उसके प्राइवेट जेट में भी ट्रैवल किया था. जैकलीन का कहना है कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के खिलवाड़ किया. उनके जीवन और करियर को तबाह करके रख दिया.