घने कोहरे के कारण आज 15 ट्रेनें लेट चल रही हैं, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं, चेक करें लिस्ट
समूचा उत्तर भारत आजकल भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी की समस्या रात और सुबह में ज्यादा हो रही है. ठंड और कोहरे ने ट्रेनों के पहिए को भी धीमा कर दिया है.
घने कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनें काफी लेट चल रही हैं. खासकर बिहार-बंगाल और झारखंड से दिल्ली आने वाली ट्रेनें काफी लेट हो रही हैं. अगर आपने भी ट्रेन से कहीं आने-जाने का प्लान किया है तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति का पता कर लें. आज उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
देखें देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
कोहरे के कारण देरी से चलने वाली ट्रेनों में-
ट्रेन नंबर 12801-सपुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12397-गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 02563-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
ट्रेन नंबर 12303-हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 11057-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15658-कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
ट्रेन नंबर 12409-रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20805-विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12555-गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14015-रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12391-राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12919-डॉ अम्बेदकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12615-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12621-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस
15 trains running late in the Northern Railway region due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/97iaxqcB6q
— ANI (@ANI) January 17, 2023
घने कोहरे के कारण लेट चल रही ट्रेनों के कारण बिहार से दिल्ली आनेवाले और दिल्ली से बिहार जानेवाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया, “मैं बिहार से आया हूं और मेरी ट्रेन यहां 2 घंटे देरी से पहुंची.”
Several trains in north India delayed due to fog. Visuals from New Delhi Railway Station
"I came from Bihar and my train reached here late by 2 hours," says a passenger pic.twitter.com/foCD856i8M
— ANI (@ANI) January 17, 2023
शीतलहर घने कोहरे में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज भी घना कोहरा छाया है. वही ठंड भी चरम पर है. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, राजस्थान के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान -3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में तीन दिन तक भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.