एचएएस अधिकारी राजीव कुमार को युवा सेवा एवं खेल निदेशक का जिम्मा, आईएफएस अधिकारी को हटाया
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक राजीव कुमार-1 को युवा सेवा एवं खेल विभाग का निदेशक लगाया गया है। राजीव कुमार-1 2003 बैच के एचएएस अधिकारी हैं।
वहीं इस पद से आईएफएस अधिकारी राजेश शर्मा को हटा दिया गया है। पूर्व जयराम ठाकुर सरकार ने आईएफएस अधिकारी राजेश शर्मा को युवा सेवा एवं खेल विभाग का निदेशक नियुक्त किया था।
राज्य सरकार ने बुधवार देर शाम राजेश शर्मा को उनके मूल विभाग वन में भेज दिया है। अब इसी विभाग में उनकी पोस्टिंग के अलग आदेश जारी होंगे। राजेश शर्मा 2000 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।