हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी होगी OTT पर स्ट्रीम, जल्द देख सकेंगे आप
साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने प्यार के साथ जिंदगी की नई शुरूआत की थी. वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हंसिका मोटवानी ने बीते साल 4 दिसंबर को जयपुर के मुंडोता फोर्ट में ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी रचाई थी.
शादी के एक महीने बाद अब हंसिका अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने देने जा रही हैं जिसका एक वीडियो उन्होंने शेयर कर जानकारी दी है. इस शो के माध्यम से हंसिका-सोहेल की शादी के कुछ खास पलों को दिखाया जाएगा.
हंसिका ने टीजर शेयर करते हुए एक अलग अंदाज में में शो की अनाउंसमेंट की है. टीजर शेयर करते हुए हंसिका ने लिखा ‘बिना ड्रामे के भला शादी कैसी? लव शादी और ड्रामा जल्द ही’.
हंसिका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कहती हैं ‘हाय, मैं हंसिका मोटवानी. इस साल मेरी जिंदगी में कुछ बेहद खास हुआ है. मैंने इस साल शादी कर ली आप मेरे चेहरे पर वेडिंग का ग्लो देख सकते हैं
और अब आप मेरी शादी के खास पलों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वह इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, इस शो का नाम है- लव, शादी और….. इतने में ही कैमरे के पीछे से आवाज आती है- ड्रामा.
हंसिका फिर कहती हैं ‘सब बता देंगे, मुझे तो डर लग रहा है। इसके बाद वो कट-कट करती हैं. आखिर में एक्ट्रेस अपने शो के नाम का खुलासा करती है जिसका नमा है ‘हंसिका का लव शादी ड्रामा’.
बता दें हंसिका मोटवानी ने सिंधी रीति-रिवाजों से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी, उनकी भव्य शादी में प्री-वेडिंग फंक्शन शामिल थे. जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. हंसिका के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार ने हॉटस्टार स्पेशल शो का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसकी रिलीज की तारीख बहुत जल्द बताई जाएगी.