खूबसूरती की सनक में महिला ने बजा ली चेहरे की बारह, लाखों रुपए खर्च कर बनाया ऐसा हाल

खूबसूरत दिखना हर किसी की चाह होती है। इसके लिए लोग अलग अलग उपाय भी आजमाते हैं। लेकिन कुछ लोग सुंदर दिखने की चाह में इतना अधिक बह जाते हैं कि उनकी ये पहल एक सनक में बदल जाती है। फिर वे अपने शरीर को अच्छा दिखने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। हालांकि जब आप भगवान और प्रकृति के बनाए रूप अपने हिसाब से बदलने की कोशिश करते हैं तो उसके कुछ बुरे नतीजे भी भुगतने पड़ते हैं। यूक्रेन की रहने वाली 39 वर्षीय इंस्टाग्राम मॉडेल अनस्तास्या पोकरिश्चुक को ही ले लीजिए।
अनस्तास्या को लोग दुनिया की सबसे बड़े गालों वाली महिला के नाम से भी जानते हैं। अपने बड़े गालों के चलते उनके नाम पर वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज है। हालांकि जब आप इनके बड़े बड़े गालों को देखेंगे तो आपको खूबसूरती कम और पागलपन अधिक नजर आएगा। बहुत से लोग अनस्तास्या के गालों का मजाक उड़ाते हैं लेकिन उन्हें इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
दरअसल अनस्तास्या ने अपने गालों को फिलर्स डलवा कर बड़ा किया है। पहली बार उन्होंने ये फिलर्स 26 साल की उम्र में डलवाए थे। चार सालों तक उन्होंने इसका काउन्ट किया लेकिन फिर इसकी गिनती करना छोड़ दिया। मतलब तब से लेकर अब तक वे अपने गालों में कई फिलर्स लगवा चुकी हैं।
लोगों को अनस्तास्या के गाल देखने में काफी बड़े दिखते हैं लेकिन वे खुद इससे संतुष्ट नहीं है। वे तो अभी और भी फिलर्स डलवा कर इन्हें और बड़ा करना चाहती है। गालों के अलावा उन्होंने अपने होंठों पर भी फिलर्स डलवा रखे हैं। उनके गालों को देख ऐसा लगता है जैसे उन्होंने गाल के अंदर गेंद डाल रखी हो।
अनस्तास्या फिलर्स डलवाने के अलावा बोटॉक्स भी लेती है। अब तो आलम ये है कि वे खुद भी अपने हाथों से गालों पर इंजेक्शन लगा लेती हैं। अनस्तास्या का चेहरा देखने में भले अजीब लगे लेकिन इंस्टाग्राम पर वे बहुत लोकप्रिय हैं। अपने इस अजीब लुक के चलते उन्हें 2 लाख 20 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वे अपने इंस्टा अकाउंट पर सेल्फ़ी और वीडियोज़ भी डालती रहती है।
अनस्तास्या अपनी बॉडी में और भी बहुत से बदलाव करवाना चाहती है। उनका अगला प्लान ब्रेस्ट सर्जरी का है। अपने लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए वे अभी तक कई लाख रुपए खर्च कर चुकी हैं, हालांकि वे अभी भी अपने लुक से संतुष्ट नहीं हैं।