IAS इंटरव्यू सवाल : वो क्या चीज है जो हमे जीवन में दो बार फ्री में मिलती है पर तीसरी बार फ्री में नहीं मिलती ?

IAS इंटरव्यू सवाल : वो क्या चीज है जो हमे जीवन में दो बार फ्री में मिलती है पर तीसरी बार फ्री में नहीं मिलती ?

हमारे देश में हर साल लाखों युवा अपना आईएएस IAS और आईपीएस IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam)  देकर अपनी किस्मत अजमाते है  और वही ये परीक्षा हमारे देश की सबसे टफ एग्जाम में से एक मानी जाती है और सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) को क्लियर करने के लिए उम्मीदावर को काफी मेहनत करनी पड़ती है और वही तीन चरणों में होने वाले इस सिविल सर्विस परीक्षा का इंटरव्यू सबसे ज्यादा टफ माना जाता है और कई बार ऐसा होता है की कैंडिडेट लिखित परीक्षा को तो पास कर लेते है पर इंटरव्यू  रह जाता है क्योंकि इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से काफी  पेचीदा सवाल पूछे जाते है और इन सवालों के जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है  |

बता दे इन सिविल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते है  और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट की पर्सनालिटी टेस्ट के साथ ही उनके IQ, समझदारी, और सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकरी से लेकर उनके निर्णय लेने तक की छमता को भी परखा जाता है और अज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

1.सवाल : राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉल्फिन राज्य के किन जिलों में पाई जाती हैं?

जवाब : मिर्जापुर और सोनभद्र

2.सवाल : राज्य में लखनऊ के समीप किस वन में लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए प्रजनन केंद्र की स्थापना की गई थी?

जवाब : कुकरैल वन में

3.सवाल : राज्य का सबसे पुराना वन्य जीव विहार कौन-सा है?

जवाब : चंद्रप्रभा

4.सवाल : उ.प्र. मे कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान है?

जवाब : दुधवा (टाइगर रिजर्व)

5.सवाल : उत्तर: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण

जवाब : केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण

6.सवाल : राज्य में मक्के का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में किया जाता है?

जवाब : बहराइच

7.सवाल : उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?

जवाब : झांसी

8.सवाल : राज्य में जौ की प्रति हेक्टेयर खेती सर्वाधिक किस जिले में होती है?

जवाब : एटा

9.सवाल : राज्य में वर्ष 2017-18 में भारत के समग्र खाद्यान उत्पादन का कितने प्रतिशत उत्पादन किया?

जवाब : 18 प्रतिशत (लगभग)

10.सवाल : राज्य का चावल उत्पादन में देश में कौन-सा स्थान है?

जवाब : दूसरा

11.सवाल : ‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ?

जवाब : गोपालकृष्ण गोखले

12.सवाल : खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?

जवाब : मौलाना मोहम्मद अली

13.सवाल : किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी ?

जवाब : जलियाँवाला बाग हत्याकांड

14.सवाल : विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है ?

जवाब : टोक्यो

15.सवाल. राहुल की फोटो की तरफ इशारा करते हुए विजय ने कहा, उसकी बहन का पिता मेरी पत्नी की मां का पति है?

जवाब : जीजा-साला

16.सवाल : कौन सा बैग भीगने पर ही काम आता है?

जवाब : Tea Bag

17.सवाल : सूर्योदय के बाद राम एक पोल की ओर मुँह करके खड़ा था, पोल की परछाई उसके दाई ओर पड़ रही थी, बताओ वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा था ?

जवाब : दक्षिण

18.: A , B के उत्तर की ओर है तथा C ,B के पश्चिम की ओर हो तो बताओ C से A किस दिशा में है ?

जवाब : पूर्व

19.सवाल :जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्‍या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?

जवाब :जीवन में दो बाद फ्री मिलने वाली चीज दांत है. तीसरी बार नहीं मिलते.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!