इंटरव्यू सवाल : औसत बादल का वजन कितना होता है?

देश की सबसे बड़ी और सबसे कठिन परीक्षा कही जाने वाली आईएएस-आईपीएस की होती है आप तो जानते ही हैं कि हर युवा पीढ़ी का यही सपना होता है कि आईएएस की परीक्षा पास करले तो नौकरी कर देश की सेवा कर सकेंगे लेकिन आप तो जानते हैं कि आईएस निकालना इतना आसान तो बिल्कुल भी नहीं है जितना हम सोच लेते हैं वो कहते हैं ना कि नीचे से पसीना ऊपर चढ़ जाता है तो कुछ ऐसा ही होता है।
आपको बता दें कि ये परीक्षा तीन चरणों मे होती है पहला एवम दूसरा चरण मेंस होता है और तीसरा एवं आखिर चरण इंटरव्यू राउंड होता है जिसमे उट-पटांग सवाल पूछे जाते हैं जिसे हमें ट्रिकी सवाल के नाम से भी जानते हैं जो अक्सर हमारे सामने ऐसे प्रस्तुत किया जाता है कि हमारे प्रेजेंस ऑफ माइंड को दर्शाता है हम कितने एक्टिव हैं कितने परिपक्त हैं इस बात का अंदाज़ा इन्तर्विरर वहीं हमारे जवाबसे ही लगा लेता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उल्टे सवालों के सीधे जवाब।
सवाल 1- इस दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ कौन सा है और वो कहा पाया जाता है?
जवाब 1- दुनिया का सबसे ऊँचा पेड़ रेडवुड है और वो नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया में है.
सवाल 2- कोनसे देश के सात नाम है?
जवाब 2- भारत देश के कुल 7 नाम है भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द
सवाल 3- Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड होने वाले खिलाडी का नाम बताइये?
जवाब 3- राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 52 बार बोल्ड हुए है, और वनडे में 57 बार।
सवाल 4- बताये की औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन खुद उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब 4- विधवा का रूप
सवाल 5- अगर z के आठ लड़के हैं और उनकी एक-एक बहन हैं, तो z के कुल कितने बच्चे होंगे?
जवाब 5- Z के कुल 9 बच्चे हैं।
सवाल 6- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब 6- हिप्पो
सवाल 7- कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है?
जवाब 7- जितनी बार निर्वाचित हो सके।
सवाल 8- राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
जवाब 8- पांच वर्ष
सवाल 9- वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?
जवाब 9- अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
सवाल 10- औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब 10- औसत बादल का वजन 1.1 मिलियन पाउंड यानी 1000 हाथियों के बराबर होता है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]