दादी को चढ़ा ‘प्यार का बुखार’, जैसे ही किया Kiss तो शरमाकर दादा ने किया ऐसा- देखें Video

अक्सर हम युवाओं और टीनएज कपल के बीच उमड़ने वाले प्यार को देखते हैं. प्यार तो किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन इजहार करने से पहले लोगों की हालत खराब हो जाती है. कई लोग खुलेआम और जल्द ही अपने प्यार का इजहार कर देते हैं तो कुछ अपना पूरा समय लेते हैं और समय आने पर ही जाहिर करते हैं. बताते चले कि शादी-शुदा कपल में भी प्यार देखा गया है, लेकिन आपने बुजुर्गों के बीच प्यार जाहिर करते हुए बेहद ही कम देखा होगा.
बुजुर्ग कपल ने कुछ यूं बिताए प्यार के पल
जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दादा-दादी को जमीन पर बैठकर खुशी के कुछ लम्हे बिताते हुए देखा गया. इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. कुछ ही सेकंड का वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में, बुजुर्ग कपल बैठा होता है और तभी महिला अपने पति के चेहरे के करीब जाकर गाल पर किस कर लेती है. जैसे ही दादाजी को किस का एहसास होता है तो वह शरमा जाते हैं और चेहरा नीचे की ओर झुका लेते हैं.
View this post on Instagram
दादा-दादी का ऑन कैमरा झलका प्यार
वहीं, दादी के चेहरे पर हंसी साफ झलक रही होती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर केथम्मा अव्वा नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इतना ही नहीं, इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया, जबकि करोड़ों पर देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]