Gandhi Godse – Ek Yudh Trailer: Rajkumar Santoshi की फिल्म गांधी गोडसे – एक युद्ध का ट्रेलर हुआ रिलीज, गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी फिल्म
राजकुमार संतोषी आज अपनी आगामी फिल्म गांध गोडसे – एक युद्ध का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर में इतिहास के कई पन्ने पलटे गए हैं.
इसमें पाकिस्तान औैर हिन्दुस्तान की तक्रार की झलक और गोडसे का हिन्दू राष्ट्र बनने का सपना दिखाया गया है. साथ ही गांधी महात्मा हैं जो सिर्फ अहिंसा के सस्त्र से सभी जंग जीतने की बात कर रहे हैं. यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रिलीज होगी. देखें ट्रेलर: