मशहूर अभिनेत्री एलेन पेज ने करवाई सर्जरी, अब महिला से बन गई हैं पुरुष, लेस्बियन बता कर की थी इस डांसर से शादी

मशहूर अभिनेत्री एलेन पेज ने करवाई सर्जरी, अब महिला से बन गई हैं पुरुष, लेस्बियन बता कर की थी इस डांसर से शादी

विदेशी फिल्म ‘द अंब्रेला अकेडमी’, ‘जूनो’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्मों से फेमस हॉलीवुड अभिनेत्री एलेन पेज अब सर्जरी करवा कर आदमी बन गई हैं. इस बात की जानकारी पेज ने दिसंबर, 2020 में एक इंस्टा ग्राम पोस्ट के माध्यम से दी थी. हाल ही में एलेन ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह स्विमिंग पूल के किनारे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि उन्होंने शर्ट नहीं पहन हुआ है. वे केवल शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे है. चलिए आपको बताते हैं इनकी पूरी कहानी.

दरअसल पिछले दिनों एलेन पेज का इंटरव्यू ओपेरा विन्फ्रे ने लिया था. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने लड़की से लड़का बनने की स्टोरी और इसके पीछे वजह की चर्चा भी की थी. पिछले साल दिसंबर में पेज ने अपने इंस्टा ग्राम पेज पर अपने जेंडर बदलने की एनाउंसमेंट करते हुए कहा था,’ दोस्तों, अब मैं ट्रांसजेंडर हूं. इस यात्रा में आपकी ओर से मिले साथ और प्यार के लिए आभारी रहूँगा. उन्होंने इस पोस्ट में ट्रांसजेंडर लोगों पर हो रहे जुल्म पर चिंता जाहिर की और बोला था कि वे अपने समुदाय के फायदे के लिए जो कर सकते हैं, जरूर करने वाले है.

वहीं इस महीने के शुरूआत में पेज ने ओपेरा विन्फ्रे से इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जवानी की अवस्था में शरीर में बदलाव देखने को मिल गए थे. इनसे वह असहज महसूस करने लगे थे. उस समय वह टॉमबॉय की तरह रहा करते थे. हालाँकि जैसे—जैसे हॉलीवुड में उनका करियर पीक पर जाने लगा था, शरीर से उन्हें उतनी ही परेशानी होनी लग गई थी. उनके मुताबिक, 2007 में फिल्म ‘जूनो’ के लिए ऑस्कर रेड कारपेट पर जो ड्रेस पहनी हुई थी, उसमें भी वो असहज थे. असल में लेडीज ड्रेस में वे अच्छा महसूस नहीं करते. ‘जूनो’ के लिए पेज बेस्ट अभिनेत्री के अवॉर्ड के लिए नामांकित हो गई थी.

गौरतलब है कि पेज ने जब सर्जरी करवा ली है और नया जीवन पाया है, अभ उन्हें अच्छा महसूस होने लग गया. उनका कहना है, ‘मैं चाहता हूं कि लोग ये जानें कि ये मेरे लिए जीवन बदलने जैसा रहा, मेरा मानना है कि ये जीवन बचाने जैसा है और यह बाकी लोगों के लिए भी हो सकता है. पेज ने साल 2014 में खुद को लेस्बियन कहा था और 2018 में कनाडा की डांसर एम्मा पोर्टर से शादी रचाई थी यह शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!