IAS इंटरव्यू सवाल : आप दस रुपए में ऐसी कौन सी चीज खरीदोगे, जिससे पूरा कमरा भर जाएगा?

IAS इंटरव्यू सवाल : आप दस रुपए में ऐसी कौन सी चीज खरीदोगे, जिससे पूरा कमरा भर जाएगा?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में कैंडिडेट सफल होने के बाद चयनित होकर आईएएस या आईपीएस अफसर बनते है।लेकिन यह तभी मूम्किम हो पाता है जब कैंडिडेट न सिर्फ एग्जाम क्लियर करें बल्कि इंटरव्यू को भी अच्छी तरह से निकाले।

आपकी जानकरी के लिए बता दे सिवल सर्विस सेवा की परीक्षा तीन चरणों में होती है। जिसमे दो लिखित और एक इंटरव्यू होता है। इसका पर्सनैलिटी टेस्ट भी मुश्किल होता है। यहां पर कैंडिडेट्स से कई बार अनसुलझी पहेलियाँ पूछी जाती हैं जिन्हें समझ पाना आम इंसान के बस की नहीं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आज अपने इस पोस्ट में आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हे आप देख कर इंटरव्यू का सवालों का आईडिया लगा सकते है।

सवाल 1 : एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है क्यों ?

जवाब: वह बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ होगा, तब लाहौर पाकिस्तान में नहीं था। या नहीं तो उस बच्चे के माँ बाप पाकिस्तानी नहीं होंगे।

सवाल 2 : उम्मीदवार से पुछा गया अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब: इस पर महिला उम्मीदवार ने कहा कि यह सब उन्हें ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल 3 : ऐसा कौन सा जानवर है जिसका का दूध गुलाबी रंग का होता है?

जवाब: हिप्पोपोटामस ऐसा जानवर है जिसका दूध सफेद न हो कर गुलाबी होता है।

सवाल 4 : एक ही मां से दो लड़के एक ही समय पर पैदा हुए लेकिन वह जुड़वा नही है?

जवाब: उस महिला को तीन बच्चे एक साथ हुए तीसरी लड़की हुई हो जिसके कारण उन्हें ट्रिपलेक्स कहा जाएगा। ऐसे में दोनों लड़के जुड़वा नही कहें जाएंगे।

सवाल 5 : डॉक्टर्स और नर्स सफेद कोट क्यों पहनती है?

जवाब: डॉक्टर्स और नर्स सफेद कोट इसलिए पहनते है, ताकि रोगियों और अन्य व्यक्तियों के बीच उनकी पहचान आसानी से हो जाए. सफेद रंग शांति, पवित्रता और ईमानदारी का प्रतीक माना जाता है।

सवाल 6 : आप दस रुपए में ऐसी कौन सी चीज खरीदोगे, जिससे पूरा कमरा भर जाएगा?

जवाब: मै दस रुपए में अगरबत्ती खरीदूंगा जिसके खुसबो से पूरा कमरा भर जाएगा।

सवाल 7 : अगर आप डीएम है और आपको पता चलें की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करोगे?

जवाब: कोई भी निर्णय लेने से पहले मै सबसे पहले पता लगाऊंगा कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लेंगे।

सवाल 8 : वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नही जाती?

जवाब: प्लेट

सवाल 9 : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?

जवाब: दांत

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!