इंटरव्यू सवाल : औरत का वो कौन सा रूप होता है जिसे सब देखते है पर उसका पति कभी नहीं देखता?

इंटरव्यू सवाल : औरत का वो कौन सा रूप होता है जिसे सब देखते है पर उसका पति कभी नहीं देखता?

1.सवाल – मंगल ग्रह पर सबसे अधिक रोवर भेजने वाला विश्व का पहला देश?

जवाब – अमेरिका

2.सवाल – भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

जवाब – नई दिल्ली

3.सवाल – प्लास्टिक ग्रीनहाउस कितने समय तक चलते हैं?

जवाब – चार साल

4.सवाल – प्राचीन भारत में किस विदेशी राजदूत ने “इंडिका” नामक पुस्तक लिखी है?

जवाब – मैगस्थनीज़

5.सवाल – सम्राट बिन्दुसार और महारानी धर्मा देवी का पुत्र कौन सा चक्रवर्ती राजा था?

जवाब – अशोक

6.सवाल – सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गयी थी?

जवाब – महारानी विक्टोरिया

7.सवाल – किस देश में पहली बार कागज की मुद्रा की शुरूआत हुई थी?

जवाब – चीन

8.सवाल – भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?

जवाब – गुजरात

9.सवाल – निम्नलिखित में किस नदी का उपयोग ओलिव रिडले कछुआ अंडे देने के लिए करते हैं?

जवाब – देवी नदी

10.सवाल – बिना ऑक्सीजन आपूर्ति के माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

जवाब – राईनहोल्ड मेसनेर

11.सवाल – काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?

जवाब – म्यांमार

12.सवाल – भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

जवाब – गंगा

13.सवाल – भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?

जवाब – जादूगौड़ा

14.सवाल – ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है?

जवाब – AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है

15.सवाल – विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला का होता है ?

जवाब – 80 %

16.सवाल – अयोध्या विवाद की सुनवाई से कौन से जस्टिस संविधान पीठ से हट गए है ?

जवाब – जस्टिस यूयू ललित

17.सवाल – जनवरी 2019 से कौन सी हाईकोर्ट अपने फैसले हिंदी में भी देगी ?

जवाब – इलाहाबाद हाईकोर्ट

18.सवाल – किस राज्य के लिए अलग हाईकोर्ट के गठन को मंजूरी मिली है ?

जवाब – आंध्र प्रदेश

19.सवाल – देश का पहला महिला दारुल-कजा (शरई कोर्ट) कहाँ पर खुला है ?

जवाब – कानपुर

20.सवाल – किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है ?

जवाब – उत्तराखंड

21. सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता है ?

जवाब:  औरत का  विधवा का रूप सब देख सकते है पर उसका पति कभी नहीं देख सकता

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!