‘भीख नहीं मांगना चाहती’, सड़कों पर पेन बेचकर गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला पर गर्व होना चाहिए

पिछले कुछ समय से देखा गया है कि सोशल मीडिया पर अपील से कई लोगों की जिंदगी बन गई है. मदद पहुंच गई हैं और नई धार मिल गई है. इस बार ऐसा हुआ पुणे के रहने वाले एक शख्स के साथ.
एक वृद्ध महिला जिनका नाम रतन है वह पुणे के एमजी रोड पर पेन बेच रही थीं. महिला कलरफुर पेन को जुटाकर उसे एक कार्डबोर्ड नुमा बॉक्स में रखकर उसे बेचकर अपनी जिंदगी चला रही थी.
बॉक्स में तो पेन है, लेकिन उसके ऊपर बहुत ही सुंदर और प्रेरित करने वाली लाइन लिखी हुई है. ‘मैं भीख नहीं मांगना चाहती. प्लीज 10 रुपये में नीला पेन खरीद लीजिए. शुक्रिया, आशीर्वाद.’
Ratan, an incredible senior citizen from Pune, has forgone begging on the streets by putting her efforts into selling colourful pens and is earning her wages with pride and hard work. Her dedication to an honest living should act as an inspiration to all of us. pic.twitter.com/x3gzq7VKmB
— Vijayasai Reddy V (@VSReddy_MP) October 17, 2021
महिला की फोटो को सांसद विजय साई रेड्डी वी ने ट्वीट किया. रतन पुणे की एक बेजोड़ सीनियर सिटीजन हैं. इसके बाद ट्वीटर पर लोगों के रिएक्शन आने लगे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]