भुवन बाम के साथ रानू मंडल ने किया ‘ताजा खबर’ से ओटीटी डेब्यू? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
भुवन बाम की ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘ताजा खबर’ ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। सीरीज में भुवन की अदाकारी देख दर्शक एक बार फिर उनकी परफॉरमेंस के कायल हो गए हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।
समय के पहले रिलीज हुई भुवन की इस सीरीज को बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कहा जा रहा है कि भुवन बाम के साथ रानू मंडल ने भी एक्टिंग डेब्यू किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘ताजा खबर’ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भुवन बाम का किरदार एक वृद्ध महिला से बात कर रहा है। महिला भुवन को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं।
वहीं, अब महिला को देखने के बाद लोगों का कहना है कि वह रानू मंडल है। ऐसे में लोग भुवन के साथ रानू मंडल की डेब्यू को लेकर खुशी जता रहे हैं। हालांकि सच्चाई इसके परे है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही वह महिला रानू मंडल नहीं, बल्कि कोई और महिला है। वीडियो को जब ध्यान दे देखेंगे तो यह साफ पता चल जाता है कि रानू नहीं जानी-मानी अभिनेत्री विभा रानी हैं। सीरीज में विभा का रोल चाहे ज्यादा बड़ा न हो, लेकिन वह दर्शकों को ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं।
भुवन बाम ने अपनी डेब्यू सीरीज ‘ताजा खब’र के रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर दी थी। समय से पहले रिलीज हुई सीरीज को लेकर भुवन ने कहा, ‘असुविधा के लिए खेद है, लेकिन क्या करूं? मेरे को पहले ही सब पता चल जाता है।’ बता दें कि ‘ताजा खबर’ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।