कल जारी होगी दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट, 21-30 तक होगा क्वेरी सेशन
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी क्लास के एडमिशन के संबंध में अहम जानकारी दी है. इसने बताया कि नर्सरी में दाखिल के पहली लिस्ट बीस जनवरी यानी कर जारी जारी की जाएगी. लिस्ट में दिल्ली के करीब 1800 निजी स्कूलों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
शॉर्ट लिस्ट किए उम्मीदवारों के नामों की सूची संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी. इसके अलावा लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
21-30 तक होगा क्वेरी सेशन
जानकारी के मुताबिक सरकार 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच स्कूलों में दाखिले के संबंध में माता-पिता के साथ एक क्वेरी सेशन होगा. इसके अलावा स्कूलों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 6 फरवरी तक आने की उम्मीद है.
दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए भी इसी तरह सेशन 8 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. वहीं नर्सरी क्लास के लिए प्रवेश 17 मार्च तक पूरे होने की उम्मीद है.
वेबसाइटों पर अपलोड हुआ जरूरी क्राइटेरिया
सरकार द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक निजी स्कूलों की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए जरूरी क्राइटेरिया पहले अपलोड किया जा चुका है. इसके अलावा सभी स्कूलों से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी आवेदक बच्चों के अंक मानदंड-वार विवरण वेबसाइट पब्लिश किया जाए.
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को भेजा नोटिस
इसके अलावा शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों से अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर सूचना देने के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने अपने सर्कुलर में कहा कि हर स्कूल अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर पूर्वोक्त प्रवेश कार्यक्रम की जानकारी देगा.
इसके अलावा हर स्कूल को सुनिश्चित करना होगा कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक सभी आवेदकों को उपलब्ध करा दिए जाएं.