सगाई, मेहंदी और रूढ़ीवादी सोच पर चोट, बेटी ने करवाई मां की दोबारा शादी और कहानी ने दिल जीत लिया

हमारे समाज में दूसरी शादी को अब भी हीन दृष्टि से ही देखा जाता है. समाज के ठेकेदारों की मानें तो भले ही शादी कितनी भी परेशानी भरी हो, दुखद हो, इंसान को अंदर से ख़त्म कर रहा हो लेकिन उसे निभाना ही पड़ता है.
ऐसे समाज में ही एक ऐसी बेटी की कहानी सामने आई है जिसने ख़ुद खड़े होकर अपनी मां की दूसरी शादी करवाई
she’s the best im sorry im spamming but CAN U SEE MY EXCITEMENT IM 😭 pic.twitter.com/2E1ePpKiVy
— mommy (@alphaw1fe) December 15, 2021
दरअसल ट्विटर पर @alphaw1fe ने अपनी मां की दूसरी शादी की तस्वीरें डाली. इस महिला ने बताया कि उसकी मां एक टॉक्सिक मैरिज (परेशानियां भरी शादी) में फंसी थी.
बेटी ने अपनी मां की मेहंदी की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘यक़ीन नहीं हो रहा है कि मेरी मां शादी कर रही हैं.’
can’t believe mom is getting married GURL U SLAYY pic.twitter.com/Jo5LwlTlRb
— mommy (@alphaw1fe) December 15, 2021
एक दूसरे ट्वीट में महिला ने लिखा कि पहले वो और उसका 16 साल का भाई किसी दूसरे पुरुष को परिवार में शामिल नहीं करना चाहता ता लेकिन अब वो एक पिता को अपनी ज़िन्दगी में शामिल करने के लिए तैयार हैं.
महिला ने बताया कि उसकी मां का नाम सोनी है और मां और उसके पिता ने ‘मेरी सोनी मेरी तमन्ना’ पर डांस भी किया. इसके साथ ही महिला ने मां की सगाई की भी तस्वीर शेयर की.
मां एक खराब शादी के बंधन में थी
GURL IM NOT CRYING pic.twitter.com/r79j2VYS6H
— mommy (@alphaw1fe) December 17, 2021
महिला ने अपनी मां, सोनी के बारे में बताते हुए लिखा कि उसकी मां एक बेहद, दुखद और खराब शादी के बंधन में बंधी थी. 15 साल पहले उन्होंने ख़ुद को इस बंधन से आज़ाद किया.
महिला ने आगे लिखा कि 16 दिसंबर को उसकी मां की शादी हुई और ये अब उसके लिए मदर्स डे है.
तस्वीरों पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-
This is fab ❤ Wishing your mum a very happy married life n congratulations to all of you ❤
— 🕉 𝓘𝓼𝓱𝓪 🇮🇳 (@Isha0429) December 16, 2021
SOO HAPPY FOR HER!!
— prathicccka (@chickengrilll) December 15, 2021
This is so beautiful MashaAllah, may she find all the happiness n love Ameen summa Ameen ❤️
— Ruba (@RehmanRpk) December 15, 2021
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]