डांस करते हुए पति ने अचानक की ऐसी हरकत, सबके सामने शरमा गई पत्नी

कुछ लोग रोमांस के मामले में बॉलीवुड के रोमांटिक हीरोज को भी टक्कर देते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे कपल वीडियो मौजूद हैं, जिनमें पति-पत्नी के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक हैं. कुछ कपल्स गजब रोमांटिक होते हैं और सुर-ताल के साथ खेलते रहते हैं. इस वायरल वीडियो में रोमांटिक पति की एक हरकत के कारण दुल्हन का चेहरा देखने लायक हो गया.
घर की पार्टी में किया डांस
यह डांस वीडियो किसी नए कपल का लग रहा है. दोनों हाउस पार्टी (में दोस्तों के बीच डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक-दूसरे की बांहों में बांहें डाले हुए कपल की बॉन्डिंग लाजवाब है. वहां मौजूद लोग कपल की डांस परफॉर्मेंस पर तालियां बजाकर उनका प्रोत्साहन कर रहे हैं. तभी पति कुछ ऐसा करता है कि हर कोई उनकी तरफ ही देखता रह जाता है.
View this post on Instagram
पति की गोद में थी पत्नी
दरअसल, डांस करते-करते अचानक पति को कुछ सूझा और उसने वहीं सबके सामने ही पत्नी को गोद में उठा लिया. पति के ऐसा करते ही पत्नी शरमा गई और कमरे में मौजूद लोग सब काम छोड़कर इन दोनों को देखने में जुट गए. सभी कपल की इतनी खूबसूरत बॉन्डिंग देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे.
इस वायरल वीडियो को 66 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के कमेंट में भी लोग इन दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. सभी को यह कपल काफी अडोरेबल लग रहा है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]