अफसर मूंछें रखते हैं तो सिपाही क्यों नहीं? अभिनंदन स्टाइल मूंछ की वजह से सस्पेंड हुआ कांस्टेबल

अफसर मूंछें रखते हैं तो सिपाही क्यों नहीं? अभिनंदन स्टाइल मूंछ की वजह से सस्पेंड हुआ कांस्टेबल

कई लोगों के लिए आन बान शान और आत्मसम्मान सबसे ऊपर होता है. वो इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपनी मूंछ को अपनी नौकरी से ऊपर रखा हो? नहीं सुना तो मध्य प्रदेश के इस पुलिस कांस्टेबल के बारे में जान लीजिए.

नौकरी जाए पर मूंछ ना जाए

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कॉन्सटेबल को इसलिए नौकरी से हाथ धोना पड़ा क्योंकि उसने स्टाइलिश मूंछे रखी थीं. मामला इतना गर्मा गया है कि अब पूरे सोशल मीडिया पर इस कांस्टेबल और इनकी मूंछ की चर्चा हो रही है. लोग इस पुलिसकर्मी के सपोर्ट में उतरने लगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पुलिस कांस्टेबल का नाम राकेश राणा है, जो मध्य प्रदेश पुलिस में ड्राइवर कॉन्सटेबल के पद पर तैनात थे. पुलिस के बड़े अधिकारियों को उनकी स्टाइलिश मूंछ नहीं भायी और उन्होंने राकेश को मूंछ कटवाने का आदेश दे दिया लेकिन राकेश ने अपनी मूंछ को अपनी शान बताते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया. उनका यही इनकार उनके सस्पेंशन की वजह बन गया.

पुलिस विभाग ने मूंछ को बताया भद्दा

राकेश राणा को सस्पेंड करते हुए सरकारी आदेशपत्र में कहा गया कि आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा, एम.टी.पूल, भोपाल विशेष पुलिस महानिदेशक (को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी) के वाहन चालक के रूप में कार्यरत है. आदेश पत्र में कहा गया कि राकेश का टर्न आउट चैक करने पर ये पाया गया कि उनके बाल बढ़े हैं और मूछें अजीब डिजाइन की हैं जो गले तक आती हैं.

आदेश पत्र में राकेश की मूंछ की डिजाइन को अत्यधिक भद्दा बताया गया. इसके बाद राकेश राणा को अपने टर्न आउट को ठीक करने के लिए बाल और मूंछ को सही तरीके से कटवाने के निर्देश दिए गए लेकिन उन्होंने इस विभागीय निर्देश नहीं माना. इसके बाद उन्हें विभागीय आदेश के उल्लंघन के आरोप में तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया गया.

राकेश के लिए मूंछ है आत्म सम्मान

राकेश राणा के साथ साथ सोशल मीडिया पर मौजूद लोग भी पुलिस विभाग की इस कार्रवाई पर काफी हैरान हैं.

लेकिन इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि राकेश राणा ने अपने आत्म सम्मान को अपनी नौकरी से ऊपर रखा है. सस्पेंड होने के बाद भी उन्होंने मूंछें कटवाने से इनकार कर दिया है. राकेश इस संबंध में कहते हैं कि वह एक राजपूत हैं, मूंछें नहीं कटवाएंगे क्योंकि मूंछें राजपूत की शान होती हैं. राकेश राणा के अनुसार कुछ भी हो जाए लेकिन वह मूंछों को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!