‘भेड़ियों के साथ डांस करना चाहिए…’ चीनी विदेश मंत्री ने अपने राजनयिकों को क्यों दी यह सलाह

चीन के नए नवेले विदेशी मंत्री किन गैंग (Qin Gang) अपने एक बयान को लेकर चर्चा में है. किन गैंग ने अपने राजनयिकों से कहा है कि उन्हें भेड़ियों के साथ डांस (Dance With Wolves) करना चाहिए.
गैंग ने चीन की संसद में हुई संसदीय बैठक को संबोधित करते हुए अपने राजनयिकों को भेड़ियों से कूटनीति के गुर सीखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, हमारे डिप्लोमेट्स को भेड़ियों के साथ डांस करना चाहिए.
व्हाट्स ऑन वीबो की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में संसदीय बैठकों को दौरा जारी है. चीन की राजधानी में स्थित ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में चल रही ये बैठके 13 मार्च को समाप्त हो जाएंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) और चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCP) की इस सालाना बैठक पर सबकी नजरें टिकी होती हैं क्योंकि इसमें आने वाले साल के लिए नीतिगत प्राथमिकताएं तय की जाती है.
किन गैंग भी बतौर विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल हुए. इसके बाद विदेश नीति और चीन-अमेरिकी संबंधों को लेकर उठे सवालों का जवाब देने के लिए मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फेंस भी की.
मीडिया की ओर से किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए किन गैंग ने कहा, जब उन्हें अमेरिका में चीन का राजदूत बनाया गया था तो पश्चिम की मीडिया ने मुझे ‘भेड़िया योद्धा’ कह कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
2021 से 2023 तक अमेरिका में राजदूर रहे किन
बता दें कि किन 2021 से 2023 तक अमेरिका में चीन के राजदूत के रूप में काम किया और हाल ही में उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया है. किन ने आगे कहा कि अब जब मुझे चीन का विदेश मंत्री बना दिा गया है तो वो (पश्चिमी मीडिया) मुझे लेकर ऐसा कुछ भी नहीं कहते हैं. ऐसा लगता है कि मैंने कुछ खो दिया है.
चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने कहा कि वास्तव में तथाकथित ‘वुल्फ वॉरियर कूटनीति’ एक डिस्कोर्स ट्रैप है. इसे तैयार करने वाले लोग या तो चीन या फिर उसकी कूटनीति या फिर थ्यों और उनके पीछे छिपे मंसूबे को नहीं समझते हैं.
पश्चिमी मीडिया में चर्चित है वुल्फ वॉरियर डिप्लोमेसी शब्द
दरअसल, पिछले कुछ सालों में पश्चिम की मीडिया को ने कूटनीति के लिए ‘वुल्फ वॉरियर डिप्लोमेसी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. खासतौर से चीन के राजनयिकों के लकर पश्चिमी मीडिया अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करती है.