चाचाजी से गलत ही पंगा ले बैठा आईसक्रीम वाला, ऐसी हरकत की पूरी दुकान हिल गई- देखें वीडियो
आपने मॉल में अक्सर देखा होगा कि आईसक्रीम वाले ग्राहकों के साथ जमकर मस्ती करते हैं. ग्राहक को लगता है कि उन्हें आईसक्रीम मिलने वाली है मगर वो जैसे ही उठाने जाते हैं आईसक्रीम वाला कलाबाजियां दिखाने लगता है.
मगर हर बार ऐसा नहीं होता कि ग्राहक उनकी हरकतों पर चुपचाप हंसेगा कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो उनपर गुस्सा हो जाते हैं. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो चाचाजी का है. आईसक्रीम वाले ने जैसे ही मस्ती शुरू की चाचाजी ने उसे लपेट दिया.
आईसक्रीम वाले पर भड़के चाचा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चाचाजी आईसक्रीम वाली दुकान पर जाते हैं. वो जैसे ही सोफ्टी उठाते हैं आईसक्रीम वाला अपनी ट्रेनिंग के अनुसार उनसे मस्ती शुरू कर देता है.
लेकिन लगता है चाचा को उसकी हरकत पसंद नहीं आई. उन्होंने झट से उसका हाथ पकड़ लिया और सारी आईसक्रीम मुंह में दबा लिया. सारे ग्राहक उनकी हरकत पर दंग रह गए.
यहां देखिए वीडियो को
View this post on Instagram
मालूम होता है जैसे चाचाजी सोचकर गए थे कि आईसक्रीम वाले को सबक सिखाएंगे. जैसे नजारा इस वीडियो में दिखा वैसा अमूमम देखने में नहीं आता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर memecentral.teb नाम के एकाउंट से अपलोड किया गया है.