घोड़ी पर बैठकर दुल्हन ने निकाली बारात, दूल्हे के घर पहुंची और उसके बाद हुई शादी

बिहार के गया में एक दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची. पेशे से एयर होस्टेस घोड़ी पर बैठकर दूल्हे के घर पहुंची. ये शादी वहां लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस में सीनियर एयर होस्टेस अनुष्का गुहा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर पहुंची. वह शादी के स्थल तक ऐसे ही पहुंची. उनके घर-परिवार वाले, दोस्त सभी बैंड बाजा के साथ नाचते हुए वहां पहुंचे.
Setting aside tradition, an air hostess in a private airline rode a mare to her wedding venue in #Gaya. pic.twitter.com/Q9mBkovjP4
— IANS Tweets (@ians_india) December 15, 2021
दुल्हन सबसे पहले अपने दूल्हे जीत मुखर्जी के घर पहुंची. जीत कोलकाता बेस्ड बिजनेसमैन हैं. इसके बाद दूल्हा भी कार में बैठकर बारात में शामिल हुआ. दोनों समारोह स्थल पर पहुंचे.
दुल्हन की मां सुष्मिता गुहा के मुताबिक, बेटी बचपन से सवाल करती थी कि दूल्हा ही क्यों घोड़ी पर बैठकर आता है. दुल्हन क्यों नहीं. वह कहती थी कि एक दिन वह इस परंपरा को तोड़ेगी और घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर पहुंचेगी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]