कार से रंग बरसाते हुए आई दुल्हन, बगल में चलते रहे दूल्हे राजा

सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के एंट्री वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. समय के साथ दूल्हा-दुल्हन की एंट्री में काफी बदलाव आया है. कभी दुल्हन घोड़ी पर आती है तो कभी दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए आते हैं तो कभी ये एंट्री को यादगार बनाने के लिए दूसरा तरीका ढूंढ लेते हैं. देखिए दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री का वायरल वीडियो .
सनरूफ कार में आई दुल्हन
आज-कल सनरूफ गाड़ियां काफी ट्रेंड में हैं. इनमें कार के ऊपर की तरफ एक खिड़की होती है, जिसे मौसम अच्छा होने पर खोला जा सकता है. दुल्हन ऐसी ही एक कार में सवार है. उसके दोनों हाथों में रंग बरसाने वाली पिचकारी है और वह मस्त होकर खड़ी है. कार धीरे-धीरे चल रही है और दुल्हन रंगों को आसमान की तरफ छोड़ रही है.
पैदल आए दूल्हे राजा
जहां दुल्हन वेडिंग वेन्यू तक कार से आ रही है, वहीं दूल्हे राजा पैदल ही चल कर आ रहे हैं. वे कार के साथ-साथ अपने कदम मिलाते हुए दुल्हन की तरफ भी नजरें इनायत करते जा रहे हैं. काला चश्मा लगाई हुई इस स्वैगर ब्राइड की तरफ से पल भर को भी नजरें चुरा पाना आसान बात नहीं है. दूल्हा-दुल्हन की यह जोड़ी बहुत शानदार लग रही है.
View this post on Instagram
लोगों को पसंद आया स्टाइल
इस वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी को दुल्हन की ऐसी रॉकिंग एंट्री बहुत पसंद आ रही है. कमेंट में लोग अपनी शादी में भी ऐसा कुछ करने का प्लान बना रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]