ब्रिटेन से 80 लाख की नौकरी छोड़कर भारत लौटा ये युवक, जरबेरा फूलों की खेती से कमा रहे करोड़ों रुपये: जानें कैसे

ब्रिटेन से 80 लाख की नौकरी छोड़कर भारत लौटा ये युवक, जरबेरा फूलों की खेती से कमा रहे करोड़ों रुपये: जानें कैसे

अब भारत के पढ़े-लिखे युवा भी खेती के क्षेत्र में जा रहे हैं। उनमें से एक आजमगढ़ के अभिनव सिंह  हैं, जो ब्रिटेन में अपनी अच्छी नौकरी छोड़ जरबेरा फूलों की खेती में हाथ आजमा रहे हैं। इसके जरिए वह कई युवाओं को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।

80 लाख रुपये का पैकेज छोड़ भारत वापस लौटे

अभिनव सिंह आजमगढ़ के चिलबिला गांव के रहने वाले है। वह ब्रिटेन में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात थे, जिसमें उनकी सैलरी 80 लाख रुपये सालाना थी, लेकिन वहां उन्हे हमेशा अपने देश की याद सताती थी। इसी वजह से अभिनव वापस लौटने का फैसला किए।

गांव लौट कर 1 एकड़ खेत में किए जरबेरा फूल की खेती

अभिनव अपने गांव में ही सरकारी योजनाओं की मदद से 1 एकड़ खेत में पाली हाउस लगाकर जरबेरा फूल की खेती करने लगे। इन फूलों का उपयोग ज्यादातर सजावट के लिए किया जाता।

50 से ज्यादा लोगों को दिए रोजगार

फूल की खेती से ना केवल अभिनव सिंह को बल्कि आसपास के 50 से ज्यादा लोगों को मुनाफा हुआ है। अभिनव ने 50 से ज्यादा महिलाएं और पुरुषों को रोजगार दिया है। अभिनव के अनुसार जरबेरा फूल की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे आने वाले समय में किसानों की आए बढ़ेगी।

विदेशों में भी कर रहे जरबेरा फूल को निर्यात

फसल के लिए बेकार मानी जाने वाली खेत पर अभिनव ने इस फूल की खेती शुरू की इसलिए पूरे क्षेत्र में उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। विदेशों में भी अब अभिनव जरबेरा फूल को निर्यात करना शुरू कर चुके हैं। साथ ही अभिनव फूल की खेती के क्षेत्र के अन्य किसानों को भी प्रशिक्षित कर रहे है, ताकि उनकी भी आय बढ़े।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!