शख्स की जान के पीछे ही पड़ गया भालू, पेड़ पर चढ़ा तो वहां से भी खींचने लगा
सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े रोजाना भारी संख्या में शेयर किए जाते हैं. इनमें कभी दो जानवरों के बीच भयंकर भिड़ंत देखने को मिलती है तो कभी जानवर आपस में प्यार भी लुटाते नजर आते हैं.
मगर अभी जो सामने आया है वो कुछ अलग ही लेवल का है. यह है एक भालू का जो शख्स की जान के पीछे ही पड़ गया है. इसमें देख सकते हैं कि जंगल में भालू को देखते ही शख्स भागकर पेड़ के पास पहुंचता है मगर भालू भी दौड़कर उसे पकड़ लेता है.
भालू पड़ा शख्स के पीछे
वायरल हो रहे इस में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स जंगल में भालू को देखकर छिपने की कोशिश में लग जाता है. मगर वो चाहकर भी उसकी पकड़ से खुद को बचा नहीं पाता है.
वो दौड़कर पेड़ के ऊपर चढ़ने की कोशिश में लग जाता है मगर भालू वहां भी आ जाता है. वो पेड़ पर चढ़ रहे शख्स को खींचने लगता है. जैसे ही उसकी पकड़ ढीली होती है शख्स थोड़ा और ऊपर चढ़ जाता है.
मालूम होता है जैसे भालू शख्स को पकड़कर ही दम लेगा. अब यह कहां और किस जगह का है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मगर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर armin.neekbin नाम के एकाउंट से भी शेयर किया गया है.